फिलहाल हमलावर फरार है। राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. यहां एक युवक को गोली मार दी गई तो दूसरे को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले में मृतक के परिजनों के अनुसार मोबाइल को लेकर शुरू हुए विवाद में हत्या कर दी गई। वहीं इन इलाकों में दो अलग-अलग थानों की सीमा होने के कारण यहां नशे का सामान खुलेआम बेचा जाता है। जिस कारण से यहा ऐसी वारदातें होती रहती हैं।
शनिवार देर शाम कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हो गया था। कुछ ही देर में छगड़े में चाकू और गोली चलने लगी। इस दौरान आजाद नाम के युवक की चाकू से हत्या कर दी गई।
वहीं साहिल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। इसी दौरान हिमांशु नाम के एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हिमांशु के परिजनों ने बताया कि उस का कुछ युवकों से मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था।
देर शाम उन युवकों ने उसे समता विहार और कारगिल कॉलोनी के बीच पुलिया के पास बुलाया, वह अपने कुछ दोस्तों के साथ वहा पर पहुंचा तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान हिमांशु की गोली मारकर हत्याकर दी गई। बाकी तीनों घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।