हरियाणा में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से बहुमत नहीं होने के कारण उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा किए जाने बाद अब पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को समर्थन देने की सशर्त घोषणा की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो वह समर्थन देने को तैयार हैं।
अलग होंगे विधानसभा के चुनाव परिणाम
बीजेपी से अलग होने के बाद उसकी टीस भी दुष्यत के बयान में साफ नजर आई। दुष्यंत चौटालवा ने कहा कि भविष्य में बीजेपी के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता। भाजपा के साथ जाने से बहुत नुकसान हुआ है।
दुष्यंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा से अलग होंगे। उन्होंने सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की भी घोषणा की।