रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद बोले फाफ, कहा पिच दूसरी पारी में हो गई थी बेहतर
बीती रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि विकेट पेचीदा था और हमें लगा था कि 190 के आसपास अच्छा स्कोर होगा।
बता दें कि विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 183 रन बनाए थे। लेकिन जवाब में जोस बटलर के शतक की बदौलत रॉयल्स ने 5 गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज की।
दूसरी पारी में बेहतर हुई पिच
डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा कि जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा। हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा। हमें 10 से 15 रन और बनाने चाहिए थे।
उन्होंने कहा कि विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। विराट या ग्रीन के बाद दिनेश कार्तिक को आना था, लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की। लेकिन शॉट लगाना पेचीदा हो गया था।
उन्होंने कहा कि पहली पारी में स्पिनरों की गेंद पिच में फस रही थी और काफी नीचे रह रही थी। दूसरी पारी में ओस आने के कारण पिच बेहतर हो गई थी।