गौतम गंभीर को रोज मिलेंगे 21 हजार रुपये, जान लीजिए हेड कोच की पूरी सैलरी
बीसीसीआई ने 9 जुलाई को टीम इंडिया के हेड कोच पद पर गौतम गंभीर के नाम पर मुहर लगा दी। गौतम गंभीर 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे। इस बीच जो एक सवाल सभी के जेहन में है वो ये कि गौतम गंभीर की सैलरी कितनी है।
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अपने हेड कोच को इस जिम्मेदारी के लिए कितने पैसे दे रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर की सालाना सैलरी करीब 12.5 करोड़ रुपए होगी।
आपको बता दें कि बीसीसीआई विदेशी दौरों के दौरान हेड कोच को डेली अलाउंस भी देता है। 2019 में इस अलाउंस को दोगुना करके 250 डॉलर प्रतिदिन कर दिया गया था। यानी विदेशी दौरे के दौरान गौतम गंभीर को करीब 21 हजार रुपए रोज मिलेंगे।
नए हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर को आलीशान यात्रा और घर की सुविधाएं मिलेंगी। गौतम गंभीर भारत के टॉप क्रिकेटरों में से एक हैं। जिन्होंने 2003 से 2016 तक टीम इंडिया के लिए खेला। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर की कुल संपत्ति लगभग 205 करोड़ रुपए है।