आमदनी अठन्नी हो और खर्चा रुपइया नहीं, बल्कि करोड़ों का इनकम टैक्स भरने का नोटिस मिल जाए तो सोचिए क्या हाल होगा? गुजरात में पाटण जिले में चाय बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने खेमराज दवे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
लकड़ी की छोटी सी पेटी में चाय बनाने वाले दवे को आयकर विभाग ने 49 करोड़ रुपये भरने की नोटिस थमाई है। इतना रकम सुनने के बाद शायद आपके भी होश उड़ गए होंगे।
दरअसल खेमराज ने 10 साल पहले चाय की दुकान खोली थी। शुरुआत से ही उसकी दुकान पर अल्पेश पटेल और विपुल पटेल चाय पीने आते थे। उस समय खेमराज अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना चाहता था।
इसके लिए उसने अल्पेश से मदद मांगी। आरोपी ने चायवाले से आधार कार्ड, पैन कार्ड और 8 फोटो ली। अगले दिन वह एक कागज लेकर आया जिसपर कई जगह साइन करने को कहा।
अपने कस्टमर पर भरोसा करने वाले खेमराज ने वही किया जैसा उसे आरोपियों ने बताया। 2014 से 2023 तक खेमराज चाय की दुकान चलाता रहा। लेकिन पिछले साल उसे 2 नोटिस मिले।
हालांकि दोनों नोटिस अंग्रेजी में थे, इसलिए वह उसे समझ नहीं पाया। वहीं चायवाले के वकील ने बताया कि उसके खाते से साल 2014 से 2016 के बीच में 49 करोड़ रुपए अवैध लेन-देन हुआ है, जिसे लेकर जुर्माना लगाया गया है।