देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरलाइन ने महिलाओं के लिए एक खास ऑफर शुरु किया है। इस नए फीचर के तहत महिला यात्रियों को अपनी पसंद की सीट चुनने का विकल्प मिलेगा।
महिला यात्री अब वेब चेक-इन पर यह पता कर सकेंगी कि किस सीट को पहले से ही आरक्षित किया जा चुका है और किसे नहीं।
इंडिगो का कहना है कि इस सुविधा की शुरुआत रिसर्च के आधार पर शुरू किया गया है, ताकि महिला यात्रियों के लिए सफर को और आरामदायक बनाया जा सके।
ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसकी एविएशन सेक्टर में कुल हिस्सेदारी 60 फीसदी से भी ज्यादा है।
पिछले महीने यानी अप्रैल के दौरान करीब 80 लाख लोगों ने इस एयरलाइन से सफर किया है। अब सवाल ये है की किन महिलाओं को ये सुविधा मिलेगी? तो आपको बता दें कि इंडिगो ने अपना एक बयान जारी किया।
इस बयान में कहा गया कि यह सुविधा केवल वेब चेक-इन के दौरान महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के लिए पेश की गई है। यह खासतौर पर महिला यात्रियों के लिए अकेले और साथ ही पारिवार के साथ बुकिंग के लिए है।