IPL 2024: आज सुपर संडे को खेले जाएंगें 2 मुकाबले, दिन के पहले मुकाबले में होगी गुजरात और हैदराबाद की टक्कर
IPL 2024: आज सुपर संडे के दिन आईपीएल 2024 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 में आज के दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी।
यह मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार गुजरात टाइटंस की टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं। पिछले सीजन तक गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या थे।
वहीं पिछले सीजन हैदराबाद की कप्तानी एडन मारक्रम ने की थी। लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने इतिहास रचते हुए मुंबई इंडियंस को 31 रनों से शिकस्त दी थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 246 रन बनाए थे।
वहीं गुजरात टाइटंस की टीम को अपने पहले मुकाबले में मुंबई के सामने जीत मिली थी। लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार कर आ रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने जीत के मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगी। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम आज का मैच जीतकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
आईपीएल 2024 का 12वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 3:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।
गुजरात टाइटंस की संभावित-XI
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित-XI
ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन/जयदेव उनादकट