आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की सम्भावित-11
आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्था रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी आईपीएल 2024 में अब तक 5 मुकाबले खेली है। जिसमें उसे 2 मैच में जीत मिली है और 3 मैच में हार का मुँह देखना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को भी अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त मिली थी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शुरूआती 4 मैच जीतने के बाद आज फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम आज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। ऐसे में फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आईपीएल 2024 का 27वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित-XI
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स की संभावित-XI
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रबसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा