अयोध्याउत्तर प्रदेशदेशराज्य
अयोध्या में आ रहा है KFC, लेकिन माननी होगी योगी सरकार की एक शर्त
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही रोजाना लगभग 2 लाख भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं।
जिसके कारण होटल, रेस्टोरेंट और कारोबार में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है। यहां कई इंटरनेशनल ब्रांड अपने-अपने आउटलेट्स खोलने के जुगाड़ में हैं।
इसी बीच अब अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन KFC भी अपनी दुकान खोलने के लिए प्रयास कर रही है।
लेकिन कंपनी को मेनू में बदलाव करना होगा। क्योंकि अयोध्या को मांसाहार से मुक्त इलाका घोषित किया गया है। यहां पर किसी भी प्रकार की मीट प्रॉडक्ट बेचने पर रोक है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो, शहर की सख्त ‘केवल शाकाहारी नीति’ के अनुरूप KFC को शाकाहारी बनना होगा। साथ ही KFC को अगर अयोध्या में एंट्री पानी है तो आध्यात्मिक नगरी के अनुरुख खुद को ढालना होगा।