“लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई…”, CM एकनाथ शिंदे ने MVA पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस बीच, राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने “लाडली बहना योजना” की सराहना करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष काफी डरा हुआ है।
सीएम शिंदे बोले- ये जनता की सरकार है
मुंबई के अंधेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई है कि उनकी (विपक्ष) हवा तंग हो गई है। विपक्ष इतना डरा हुआ है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। ये कहते हैं कि हम योजना बंद करेंगे।” सीएम शिंदे ने आगे कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी ऐसी कोई योजना नहीं देने वाली है। क्या आप अपने घर का पैसा देते हो? ये क्या हमारे पिताजी या आपके पिताजी के पैसे हैं? यह लोगों का पैसा है और हमें इसे जनता को देना होगा। ये जनता की सरकार है।”
उद्धव पर शिवसेना में फूट डालने का आरोप
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर शिवसेना में फूट डालने का आरोप लगाया। शिवसेना में दो फोड़ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, “मैं महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा था, लेकिन जो सरकार बनी, वह बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ थी। शिवसेना और बीजपी का गठबंधन ही आगे का सही रास्ता था।” शिवसेना प्रमुख ने ने कहा, ”उद्धव ठाकरे के निजी स्वार्थों के कारण कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ, जो बाला साहेब कभी नहीं चाहते थे। इसी कारण पार्टी अनुशासन का पालन करते हुए और बदलाव लाने के लिए हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया।”