मयंक की शानदार गेंदबाजी से जीता लखनऊ, पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया
भारत को तेज गेंदबाजी में एक नया सितारा मिल गया है। जिसने लखनऊ की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने 4 ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जी हां! हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की। मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर 8 विकेट पर 199 रन बनाए। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अपनी टीम के लिए सबसे जयादा 38 गेंद में 54 रन बनाए।
वहीं इस मैच में लखनऊ की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद क्रुणाल ने आखिर में 2 छक्के और 4 चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाए और टीम को 200 के पास पहुंचाया।
जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके।
शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाए। पावरप्ले में पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था। वहीं बेयरस्टो ने क्रुणाल को 11वें ओवर में 2 छक्के लगाकर पंजाब को 100 के पार पहुंचाया।
लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया और पंजाब की टीम लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गई। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।