आप राज्य सभा सांसद व वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की।
राघव चड्ढा पिछले कई महीनों से ब्रिटेन में थे, जहां उनकी आंख की सर्जरी हुई थी। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त भी राघव चड्ढा मौजूद नहीं थे। विपक्ष उनकी गैरमौजूदगी को लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर रहा है।
इस वक्त आम आदमी पार्टी कई मुश्किलों से घिरी हुई है। एक तरफ सूबे के मुखिया अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आए हैं।
वहीं दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर सीएम हाउस में मारपीट करने का आरोप लगाया है।