अब दौड़ेगी बन्दे भारत मेट्रो लखनऊ कानपुर 30 मिनट में
देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है. यही कारण है कि रेल मंत्रालय इन ट्रेनों का प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. वंदेभारत ट्रेनों की ही तर्ज पर शहरों में वंदेभारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी. वंदेभारत मेट्रो सामान्य वंदेभारत ट्रेन की तुलना में थोड़ी अलग होंगी. वंदेभारत मेट्रो उन बड़े शहरों में चलाई जाएगी, जहां पर लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन अधिक संख्या में होता है. बता दें कि वंदे मेट्रो सर्विस के जरिए उत्तर प्रदेश के कई शहरों को जोड़ा जाएगा. केंद्रीय बजट में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो का परिचालन लखनऊ से सीतापुर और कानपुर के बीच किए जाने का निर्णय लिया गया है.
कानपुर से लखनऊ तक का सफर 30 मिनट में होगा पूरा
लखनऊ और कानपुर के बीच सफर को आसान बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. दोनों महत्वपूर्ण शहरों के बीच 30 से 45 मिनट की यात्रा को लेकर प्लानिंग तैयार की गई है. अभी लखनऊ से कानपुर के लिए हर रोज करीब 110 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. दोनों शहरों के बीच यात्रियों का हर रोज बड़ी संख्या में आना जाना होता है.
50 मिनट में पहुंचेंगे सीतापुर
वंदे भारत मेट्रो से लखनऊ से सीतापुर की यात्रा करीब 50 मिनट की रह जाएगी. अभी लखनऊ से सीतापुर जाने में ट्रेन से दो घंटे से अधिक का समय लगता है. 89 किलोमीटर की इस यात्रा को वंदे भारत मेट्रो से तेज गति से पूरी होने से इस इलाके में भी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. इस इलाके में विकास की संभावनाओं को गति मिलेगी.
125 से 130km की रफ्तार से दौड़ेगी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेवंदे मेट्रो 125 से 130km की रफ्तार के साथ दौड़ेगी. इसका डिजाइन मुंबई सब अर्बन की तर्ज पर होगा. हालांकि, वंदे मेट्रो में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होगी.
वंदेभारत ट्रेन और वंदेभारत मेट्रो में फर्क
मौजूदा वंदेभारत ट्रेन को 0-100 की स्पीड पकड़ने में 52 सेकेंड लगते हैं, लेकिन वंदेभारत मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि 0-100 की स्पीड 45 से 47 सेकेंड में पकड़ लेगी. लेकिन इसकी स्पीड सामान्य वंदेभारत से कम रखी जाएगी. सामान्य वंदेभारत की स्पीड 180 किमी. प्रति घंटे है लेकिन इसकी स्पीड 120 से 130 किमी. प्रति घंटे रखी जाएगी. इसके अलावा इसमें टाइलेट की जरूरत नहीं होगी. चूंकि यह लोकल चलेगी.इस वजह से इसमें सामान्य की तुलना में अधिक सीटें होंगी.