हरियाणा कांग्रेस के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करेगा। कांग्रेस के विधायक आज मौजूदा भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सोंपेंगे।
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक आज शाम 5:00 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस की तरफ से लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि भाजपा सरकार अल्पमत में है, इसलिए भाजपा सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।