उत्तर प्रदेशदेशमिर्जापुरराजनीतिराज्य
लोकसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा
अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। गृह मंत्रालय ने उन्हे Z श्रेणी की सुरक्षा दे दी है।
दरअसल, पहले उनको Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, मगर उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। यह फैसला गृह मंत्रालय की तरफ से लिया गया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर ये Z श्रेणी की सुरक्षा क्या है। बता दें कि Z श्रेणी की सुरक्षा भारत में तीसरे नंबर की वीआईपी सुरक्षा मानी जाती है।
Z श्रेणी में 22 जवान होते हैं। इसमें 4 से 6 NSG कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। ये कमांडो बिना हथियार के भी दुश्मन का मुकाबला करने में माहिर होते हैं।
इसके लिए इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। बता दें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद है। उन्होने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना दल से चुनाव लड़ा था।