लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 13 में से महज 3 सीटें ही जीत पाई।
जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक अहम बैठक बुलाई। सीएम मान ने पंजाब से जीते हुए तीनों लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों के साथ की बैठक की।
मुख्यमंत्री ने तीनों नवनियुक्त सांसदों को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और चेयरमैन भी मौजूद रहे।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की गई। सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर जनसेवा और विकास कार्य करने को कहा गया।