देश की 18वीं लोकसभा के लिए होने वाला 2024 का चुनाव कई मायने में खास होने वाला है। बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस बार चुनाव में कुल 97 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे और देश में एक नई सरकार बनाएंगे। 5 साल के लिए कौन सत्ता पर काबिज होगा इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर खास इंतजाम किया है। आयोग ने 85 साल के उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा दी है।
इसके लिए आयोग इन मतदाताओं के घर पर जाकर वोट लेगा। इसके लिए नॉमिनेशन से पहले देश भर में ऐसे मतदाताओं को फॉर्म 12 वोट के लिए भेजा जाएगा।
दरअसल आयोग देश के हर एक इलाके में वोट डालने की व्यवस्था करता है। साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरुक भी करता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में हिस्सा ले सकें।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा 85 साल से ज्यादा के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। मुख्य चुनाव ने बताया कि ये पहला मौका है जब बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ऐसी व्यवस्था लागू की जा रही है।
मुख्य चुनाव ने बताया कि जो लोग 40% से अधिक विकलांग हैं और जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है उन लोगों के पास चुनाव आयोग एक फॉर्म भेजेगा।
अगर वो लोग मतदान का विकल्प चुनते हैं तो फिर उनके लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था की जाएगी। अब सवाल ये है सभी बूथों पर क्या क्या सुविधाएं मिलेगी।
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। राजीव कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जब हम वोटर्स को अपने बूथ पर बुला रहे हैं तो खुद को तैयार रखना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि पीने की पानी हो। मेल और फीमेल दोनों के लिए अलग-अलग टॉयलेट हो।
साइन एज होगा, दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर मिलेगी। हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। शेड और लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी।
आपको बता दें कि 7 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। लोकसभा चुनाव के लिए 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।