पंजाब विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देते हुए हर लड़की के 12वीं कक्षा पास करने के बाद उसे 20-20 हजार रुपए देने का वादा किया है. इसी के साथ आगे की पढ़ाई के लिए लड़कियों को कंप्यूटर और टैबलेट देने की बात भी कही है.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा है कि पार्टी हर लड़की को कक्षा 5वीं और 10वीं पास करने के बाद 5 हजार और 15 हजार रुपए देगी. वहीं कक्षा 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उनकी आगे की पढ़ाई में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें कंप्यूटर और टैबलेट भी दिए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब की जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस से पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में वादों की झड़ी लगा दी थी. अब इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव से ठीक पहले बड़े वादे किए हैं. पंजाब में लड़कियों की शिक्षा के अलावा कांग्रेस की तरफ से महिलाओं के लिए भी बड़े ऐलान किए गए हैं.
महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए
सिद्धू ने पंजाब के भदौर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान ऐलान किया कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक बार फिर महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह और परिवार की ग्रहणी को 1 साल में 8 सिलेंडर सरकार द्वारा दिए जाएंगे. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा था कि वह कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काम करने और पार्टी के लिए कोई भी ‘त्याग’ करने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उनके और सिद्धू के बीच चल रहे शीतयुद्ध की पृष्ठभूमि में आयी थी. सिद्धू अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार की अक्सर आलोचना करते रहते हैं.
सरकार के खिलाफ सिद्धू की प्रतिकूल टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा था कि वह पार्टी के एक ‘वफादार सिपाही’ हैं और पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं पहले से ही यह कर रहा हूं. मैं पार्टी के लिए कोई भी त्याग करने के लिए हमेशा तैयार हूं. पार्टी मुझे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा.’