चंडीगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक के बाद विधायक जगदीश नायर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी विधायक रात्रि प्रवास पर निकले और विकास कार्यों में तेज़ी लाने का काम किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जो भी योजनाएं अटकी पड़ी है, उसको पूरा करवाने का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी रात्रि प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री जी के साथ-साथ अन्य मंत्री भी रात्रि प्रवास करेंगे।
उन्होंने कहा कि रात्रि प्रवास का मक़सद है कि रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाया जाएगा और जनता की जो भी परेशानियां हो, उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा।