जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना व आंतकवादियो के बीच चल रही मुठभेड़ में नरवाना का जवान प्रदीप शहीद हो गया। शहीद प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव का रहने वाला था।
प्रदीप कमांडों के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। प्रदीप कमांडो के चाचा सुशील नैन ने बताया कि वह 2015 में सेना में भर्ती हुआ था।
प्रदीप की शादी 2022 में हुई थी। प्रदीप गांव की शान था। प्रदीप के शहीद होने का समाचार मिलते ही गांव में ग़मगीन माहौल हो गया। प्रदीप का शव आज गांव में लाया जाएगा। शहीद का अंतिम संस्कार सोमवार को गांव में ही किया जाएगा।