गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ी स्टोइनिस की पारी, लखनऊ ने सीएसके को 6 विकेट से दी मात
आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला कल शाम लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में मार्कस स्टोइनिस की 63 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी के दम पर लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी से चेन्नई ने 4 विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बना कर यादगार जीत दर्ज की।
सीएसके के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद 108 रनों की पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं दुबे ने 27 गेंद में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें दुबे के बल्ले से 7 छक्के और 3 चौके निकले।
इसके जवाब में मैन ऑफ द मैच स्टोइनिस ने 63 गेंद में नाबाद 124 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोइनिस ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया।
आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 17 रन की दरकार थी और स्टोइनिस ने मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ छक्का और 3 चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी।