चुनावों में उम्मीदवारों के अनोखे प्रचार के एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने के लिए जी जान लगा देते हैं।
ऐसा ही कुछ हो रहा था चंडीगढ़ में। जहां BSP उम्मीदवार डॉ रितु सिंह एक हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल उन्हें उनके समर्थक एक तराजू पर बैठाकर सिक्कों में तौल रहे थे।
लेकिन सिक्कों से तोलने का ये काम मन मुताबिक नहीं हो पाया। क्योंकि तराजू का लकड़ी का तमगा टूट गया और बसपा उम्मीदवार के सिर पर जा लगा। जिससे से वह घायल हो गईं।
उनके सिर पर चोट आई। समर्थकों ने सिर से खून निकलता देख, उस पर तुरंत कपड़ा लगाया और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनके सिर पर टांके भी आए हैं। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।