हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के जनसभा का एक वीडियो दिखाते हुए कई सवाल पूछे हैं।
दरअसल, जनसभा के दौरान भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल से एक बुजुर्ग ने माइक छीन कर सवाल पूछा कि आप 10 साल कहां थे? अब इस पर सुशील गुप्ता ने कहा कि बुजुर्ग के सवाल पर नवीन जिंदल को गुस्सा आ रहा है।
वो खुद को कुरुक्षेत्र का बेटा बताते हैं, तो क्या बूढ़े मां बाप को ये पूछने का हक़ नहीं है कि 10 साल से उनका बेटा कहाँ था? इसके अलावा सुशील गुप्ता ने कहा कि नवीन जिंदल ने 10 साल में एक बार भी अपने मां बाप की सुध नहीं ली।
जिंदल वो बेटा है जिसने मां बाप को बाढ़ और महामारी जैसी मुसीबत के वक़्त छोड़ दिया था। सुशील गुप्ता ने नवीन जिंदल से सवाल पूछते हुए कहा कि बुजुर्ग ये जानना चाहते हैं कि आपको 10 साल तक उनकी याद क्यों नहीं आई?