चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सहयोग से 18 से 20 जून तक नर्सरी उगाने (फल, फूल, सब्जियां) तथा 24 से 26 जून तक मधुमक्खी पालन पर 3 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में देश व प्रदेश से किसी भी आयु वर्ग के इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिक युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए उत्पादन तकनीकों की जानकारी देंगे।
व्यावहारिक ज्ञान के लिए प्रशिक्षण से संबंधित स्थापित इकाइयों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी प्रशिक्षण तिथि को सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में प्रातः 7 बजे पहुंचकर प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को फोटो एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लानी होगी।