अगर आप दिल्ली में बस से सफर करते हैं और रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए DTC में धक्के खाते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।
राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर और एवेग को दिल्ली में “प्रीमियम बस सर्विस” संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से लाइसेंस मिल गया है।
इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य भी बन चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक उबर जल्द ही बस सेवाएं शुरू करेगा।
जबकि एवेग के सीईओ विवेक लारोइया ने बताया कि इन प्रीमियम बस का परिचालन लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगा। खास बात है कि ये बसें, मेट्रो की तरह एयर कंडीशन होंगी।
साथ ही इनमें वाई-फाई, जीपीएस, सीसीटीवी और रिक्लाइन सीट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि उबर की प्रीमियम बसों की सुविधा ऐप के माध्यम से मिल सकेगी।
यूजर्स उबर ऐप के जरिए प्रीमियम बस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहीं से सीट और अपने रूट के अनुसार बस की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं।
ऐप पर बाइक, ऑटो और कैब के अलावा एक ऑप्शन ‘उबर शटल’ शो होगा जिसपर क्लिक करके यूजर्स अपने पसंदीदा रूट के लिए सीट की बुकिंग पहले से ही कर सकेंगे।