देश
मेघालय के मोइरांग में मतगणना के बाद हिंसा
शिलांग। मेघालय के मोइरांग में विधानसभा चुनाव के लिए हुई मतगणना के बाद हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने कुछ कारों में आग लगा दी। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस समर्थकों ने सबसे पहले जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में मतगणना केंद्र पर पथराव किया। इस दौरान कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने एक कार में आग लगा दी। कहा जा रहा है कथित तौर पर मोइरांग के चुनाव परिणामों से नाखुश कांग्रेस समर्थकों ने यह सब किया।
बताया गया है कि इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बत्शेम रिंटाथियांग यूडीपी के मौजूदा विधायक मेतबाह लिंगदोह से 155 वोटों से हार गए हैं। इस वजह से कई युवाओं ने बवाल खड़ा कर दिया। सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी की वजह से कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। इस संबंध में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।