हरियाणा के नागरिक उड्डयन एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में दिल्ली रोड पर कैंट के पास अशोक चक्र युक्त भव्य स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। इस द्वार के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
डॉ. कमल गुप्ता ऋषि नगर स्थित स्वागत द्वार, श्मशान घाट तथा टाउन पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह स्वागत द्वार आधुनिक तकनीक का उपयोग करके बनाया जा रहा है तथा इसकी संरचना भूकंपरोधी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में 4 लेन का है, लेकिन भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। इस संभावना को ध्यान में रखते हुए गेट को 120 फीट की चौड़ाई और 9 मीटर की ऊंचाई के साथ डिजाइन किया गया है।
गेट पर स्टील से बना भारत का राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक चक्र अंकित है। गेट के खंभों का निर्माण पूरा हो चुका है, तथा अंतिम रूप देने और अन्य कार्य चल रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने अधिकारियों को वेलकम गेट, ऋषि नगर श्मशानघाट और टाउन पार्क का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए।
दिल्ली रोड की खूबसूरती बढ़ाएगा गेट
दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश करते समय आगंतुकों को सबसे पहले वेलकम गेट दिखेगा, जिससे सड़क की खूबसूरती बढ़ जाएगी। दिल्ली रोड पर महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पहले ही हो चुका है। भविष्य में, दिल्ली रोड शहर की मुख्य गतिविधियों का केंद्र बनने वाला है।
स्वागत द्वार बनेगा लोकप्रिय सेल्फी प्वाइंट
डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि स्वागत द्वार दिल्ली और हरियाणा के अन्य हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी होगा।