64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव का किया गया आयोजन
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत पठानकोट से पधारे परम पूज्य भागवत भूषण अतुल कृष्ण महराज ने आज कथा के पंचम दिन भक्तो के समक्ष अपने उद्गगागर व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण लीला पुरुषोत्तम है और भगवान की प्रत्येक लीला में मनुष्य जीवन का परम कल्याण छिपा है। श्री कृष्ण गौ माता की सेवा करते हुए समस्त मानव जाति को परम सुख प्राप्त कराने के लिए गौ माता की सेवा करते हुए सेवा करने की प्रेरणा दी,क्योंकि गऊ से ही धर्म,राष्ट्र, संस्कृति और मानवता की रक्षा एवं उत्थान संभव है, क्योंकि वेद वाक्य कहता है कि भारत माता के तीन विधाता, संत सनातन और गौ माता है।पठानकोट से पधारे भागवत भूषण पंडित अतुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि गौ माता की सेवा केवल धार्मिक मान्यताओं से नहीं अपितु वैज्ञानिक आधार पर हमारे स्वास्थ्य के लिए भी सर्वोत्तम है,इसलिए समस्त मानव जाति को गौ रक्षा के लिए समर्पित होना चाहिए। जो गौ माता की तस्करी करते हैं, पशु तस्करों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि फिर ऐसा कदम ना उठा सके ।धर्म की रक्षा हो, गौ माता की रक्षा हो।
आज की कथा में श्री गिरिराज जी ( गोवर्धन पूजा)में छप्पन भोग लगाए गए,बहुत ही सुंदर-सुंदर गिरिराज जी की झांकी के दर्शन श्रीलाल भक्तों ने किए। गिरिराज धरण में तेरी शरण गाते हुए हजारों की संख्या में आए भक्तों ने गिरिराज भगवान की पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया। कथा के अंत में श्री हरि मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा ने बताया की 03/09/24 तक प्रत्येक दिन श्रीमद् भागवत कथा शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी, समय पर पहुंच कर अमृतमय श्रीमद भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाए।आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश खट्टर ,उपाध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा,संजय आनंद, गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,राजेश अरोरा,जितिन दुआ, विनोद भाटिया ,हरीश लुनियाल, दीपक साहनी एवं महिला मंडल समिति अध्यक्ष रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, ममता ओबेरॉय,सीमा तनेजा, निशा,विमल सोंधी,अलका छाबड़ा,परवेश कोचर आदि उपस्थित रहे और सभी ने गिरिराज जी की आरती उतारी।