आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबरेली
भक्ति आनन्द और मोक्ष का मार्ग है – डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला- तहसील आंवला के मोहल्ला त्रिपोलिया ढाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर आज गरूड़ पुराण कथा के सप्तम दिवस पर डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री के द्वारा बताया गया कि भक्ति आनन्द और मोक्ष का मार्ग है । जिस पर चल कर मनुष्य मुक्ति को प्राप्त कर सकता है।
अच्छे कर्म करना, परमार्थ परोपकार करना, सेवा साधना सहानुभूति करना, जीवों पर दया करना,गरीव अशाय लोगो को दान देना आदि कर्म सदगति प्रदान कराते हैं इनसे स्वयं को संतुष्टि और दूसरों को आनन्द मिलता है।
मानव को धर्म परायण जीवन जीना चाहिए शरीर की रक्षा धर्म से और धर्म की रक्षा ज्ञान से और ज्ञान की रक्षा ध्यान से करना चाहिए।
कार्यक्रम में रामजी मल, मुन्ना लाल, प्रज्ञा, प्रखर, आयुष आदि ने भाग लिया।