खेल-खिलाड़ी
बटलर की अर्द्धशतकीय पारी हुई खराब, दिनेश कार्तिक ने राजस्थान के हाथों से खींचा मैच, RCB ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 क्रिकेट मैच को 4 विकेट से जीत लिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने सबसे ज्यादा रन पिटवाए। जबकि हर्षल पटेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाया।