आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले 27वें बल्लेबाज बने डेविड मिलर
मुंबई। गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में छक्कों का शतक लगाने वाले 27वें बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 35वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। मैच के 12वें ओवर में मिलर ने सुनील नरेन की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।
मिलर के नाम अब कुल 101 छक्के हो गए हैं। वह 26 अन्य बल्लेबाजों की सूची में शामिल होते हैं जिन्होंने सौ या उससे अधिक छक्के लगाए हैं। टी20 के दिग्गज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सर्वाधिक छक्कों का सर्वकालिक रिकॉर्ड है, उन्होंने 357 छक्के लगाए हैं। एबी डिविलियर्स, 239 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद रोहित शर्मा (233), एमएस धोनी (223) और कीरोन पोलार्ड (221) हैं।
केकेआर के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 67, डेविड मिलर ने 27 और ऋद्धिमान साहा ने 25 रन बनाए। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने 4, टीम साउदी ने 3, उमेश यादव और शिवम मावी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर से रसेल ने 48 और रिंकू सिंह ने 35 रन बनाए। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने 2-2व अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट लिया।