IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया 262 रनों पर ऑलआउट, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली एक रन की लीड
नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 263 रन के जवाब में भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली।
भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमटी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 83.3 ओवर में 262 रन बनाये। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से एक रन पीछे रह गयी। भारत के लिए हरफनमौला अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रन का योगदान दिया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करायी। अक्षर ने 115 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाये। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट झटके। लियोन ने टेस्ट में 22वीं बार है पांच या उससे अधिक विकेट चटकाये।
A vital partnership between Axar Patel and Ravichandran Ashwin helps India get close to Australia's total 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/HS93GIzcmq pic.twitter.com/UQYfoN30Bj
— ICC (@ICC) February 18, 2023
अक्षर पटेल का अर्धशतक
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 263 रन के जवाब में भारत ने 7 विकेट पर 230 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। अक्षर ने लगातार दूसरे टेस्ट में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। अक्षर के टेस्ट करियर का यह तीसरा अर्धशतक है।
A vital fifty partnership when the going got tough 👌👌@ashwinravi99 🤝 @akshar2026 #TeamIndia 🇮🇳 now inching closer to the 200-run mark here in Delhi ✅
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/GWwSStHNjQ
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
भारत के सात विकेट पर 179 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक 62 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर अब भी 84 रन पीछे है। चाय के विश्राम के समय अक्षर पटेल 28 और रविचंद्रन अश्विन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत के लिए विराट कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 44 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने पांच जबकि मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मरफी ने एक-एक विकेट लिये।
Another good session for Australia as they take charge of the Delhi Test 💪#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/HS93GIzcmq pic.twitter.com/uyIeaafFIX
— ICC (@ICC) February 18, 2023
भारत ने चार विकेट पर 88 रन बनाये
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक 35 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने लिये। लंच के विश्राम के समय विराट कोहली 14 रन और रविन्द्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 175 रन पीछे है। भारतीय टीम ने दिन की शुरुआती बिना किसी नुकसान के 21 से आगे से की लेकिन नाथन लियोन ने लोकेश राहुल (17) को आउट कर कप्तान रोहित शर्मा (32) के साथ 46 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा। लियोन ने इसके बाद एक ही ओवर में रोहित और चेतेश्वर पुजारा (शून्य) को चलता किया। उन्होंने भारतीय पारी के 26वें ओवर में श्रेयस अय्यर (चार) को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराकर मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बना दी।
The first session on day two belonged to Nathan Lyon and Australia.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/Xw61VZ2M4x
— ICC (@ICC) February 18, 2023
Nathan Lyon picks up his second sending the India captain back to the pavilion ☝️#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/gbhXBznN3W pic.twitter.com/F1EkUqlonS
— ICC (@ICC) February 18, 2023
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का इंटरव्यू
Stunning catches, attacking fielding approach and putting practice to perfection! 👏🏻
Fielding Coach T Dilip decodes #TeamIndia’s fabulous fielding display in Delhi 👌🏻👌🏻
FULL INTERVIEW 🎥 #INDvAUS https://t.co/3cIKKDy2ur pic.twitter.com/EmkMk0xmCB
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023