भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुए अंग्रेज, भारत ने 100 रनों से जीता मैच
आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 100 रनों से बुरी तरह मात दी। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप 2023 में अपनी लगातार छटी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत की टीम पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर आ गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। इस मुकाबले में इंगलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। भारत ने पहले 10 ओवरों में ही अपने 2 बड़े विकेट गवां दिए थे। जिसमें विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करना जारी रहा।
रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन वें अपना शतक पूरा करने में असफल रहे। इसके आलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत को 50 ओवरों में 229 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए,
लेकिन जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटाकर इंग्लैंड को शुरूआती झटके दिए। इसके बाद मोहम्मद शामी ने भी लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाकर इंगलैंड के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बाकी रही-सही कसर भारत के स्पिन गेंदबाजों ने पूरी कर दी। भारत के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम महज 129 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और भारत ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड