भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज, श्रेयस की हो सकती है वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने इस सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत दर्ज की थी।
लेकिन आज के मैच में भारत की टीम इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर आज के मैच में जीत दर्ज करके इस सीरीज को बराबरी पर लाने पर होगी। आज के मैच में भारत की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं और आज के मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दूसरी तरफ पहले 3 मैचों में महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आज दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
अब देखना यही होगा कि भारत इस मैच को जीतने में सफल होती है या नहीं। इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा