भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, बारिश की भेंट चढ़ गया था पहला मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
ऐसे में सीरीज जीत के लिहाज से अगले दोनों मुकाबले बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। दोनों ही टीमें आज इस सीरीज में अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
हालांकि मैच से पहले भारत को अपनी प्लेइंग-11 को लेकर माथापच्ची करनी होगी। अब देखना यही होगा कि बतौर विकेटकीपर टीम में ईशान को जगह मिलती है या जितेश शर्मा को।
वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के बीच टक्कर होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह बड़ा सिरदर्द होगा कि किस खिलाड़ी को मैदान में उतारा जाए।
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी