इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ने 115 रन से जीता मैच, ब्रावर्स पहुंचा प्री क्वार्टर फाइनल में
- बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के डी डिवीजन में खेले गये तीन मैच
लखनऊ। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के डी डिवीजन में तीन मैच खेले गये। पहले मैच में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने सीएसडी सहारा को प्री क्वार्टर फाइनल में सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरे मैच में ब्रावर्स क्लब ने राहुल कपूर टीम को 74 रन से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पहले राउंड के मैच में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब को 115 रन से मात दी।
सीडीएस सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाये। सर्वाधिक 33 रन जय प्रकाश ने बनाये। वहीं आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट खोकर ही 122 रन बना लिये। इसमें सर्वाधिक 57 रन शुभांकर व 40 रन हर्ष ने बनाये। दूसरे मैच में ब्रावर्स ने नौ विकेट खोकर 209 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 49 रन ओपनर अजय कुमार ने बनाया। वहीं हरिओम ने 37 रन का योगदान दिया। राहुल कपूर की टीम 135 रन पर ही आल आउट हो गयी। ब्रावर्स ने 74 रन से मैच को जीत लिया।
इंटरनेशन स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर निर्धारित 40 ओवर में 232 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 80 रन चंदन जायसवाल ने बनाये। वहीं रविकांत ने 69 रन बनाये। आदित्य दूबे ने 37 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब की टीम 117 रन बनाकर ही आउट हो गयी और इंटनेशनल की टीम ने 115 रन से मैच को जीत लिया।