खिलाड़ियों ने हाकी खिलाड़ी पद्मश्री केडी सिंह बाबू को किया याद
लखनऊ। पद्मश्री के.डी. सिंह बाबू के जन्म जयंती के अवसर पर बाल खिलाड़ियों ने याद किया। केडी सिंह बाबू सोसाइटी द्वारा चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके संस्मरण याद किये।
इस अवसर पर केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाईटी के पीआरओ खुर्शीद अहमद ने कहा कि केडी सिंह के हाकी में दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उनके पुत्र धीरेंद्र सिंह, ओलम्पियन सुजीत कुमार, अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एमएस बोरा, हमरानुल हक, अविनाश श्रीवास्तव, राधा किशन यादव, शिराज आलम के साथ ही तमाम युवा व बाल खिलाड़ी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि केडी सिंह बाबू हाकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे। वे ड्रिबलिंग तथा विपक्षी खिलाड़ियों को छकाने की कला में माहिर थे। इनका पूरा नाम कुँवर दिग्विजय सिंह बाबू था। हॉकी को भारत लोकप्रिय बनाने और पूरी दुनिया में इसकी पहचान बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में केडी सिंह भी प्रमुख माने जाते हैं।