सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से रौंदा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर ली है। सेंचुरियन में पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली है। पहली पारी में 163 रन से पिछड़ने के बाद भारत इस मैच में वापसी ही नहीं कर पाया और अपनी दूसरी पारी में महज 131 रनों पर ही सिमट गया।
दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए दुअरी पारी में नांद्रे बर्गर ने 4 विकेट, मार्को यानसन ने 3 विकेट और कागिसो रबाड़ा ने 2 विकेट चटकाए।
सीरीज जीत का सपना टूटा
इस हार के साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का सपना भी टूट गया।
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे। जिसमें अफ्रीका के लिए उनके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 185 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा मार्को यानसन ने भी 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
भारत ने अपनी पहली पारी में महज 245 रन बनाए थे। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की गति, उछाल और मूवमेंट के सामने बेबस नजर आए।
131 रनों पर ढेर हुआ भारत
दूसरी पारी में रबाड़ा ने पारी के तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा को बिना खाता खोले ही पविलियन भेज दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी अधिक उछाल लेती गेंद को खेलने से बचने की कोशिश में विकेटकीपर काइल वेरिने को कैच दे बैठे।
गिल ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन यानसन की सीधी गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।
चाय के बाद श्रेयस अय्यर भी यानसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल भी 4 रन बनाने के बाद बर्गर का शिकार बने। अगली ही गेंद पर बर्गर ने अश्विन को भी पविलियन भेज दिया।
शार्दुल ठाकुर भी रबाड़ा की अधिक उछाल लेती गेंद को नहीं संभाल पाए और गली में बेडिंगहम को कैच दे बैठे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह रन आउट हो गए और मोहम्मद सिराज भी बर्गर की अधिक उछाल लेती गेंद पर आउट हो गए।
विराट कोहली भारत की तरफ से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। रबाड़ा ने यानसन की गेंद पर लांग ऑन पर कोहली का शानदार कैच लपकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की। विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली।