4 डिप्टी सीएम पर हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने किया भूपेंद्र हुड्डा का समर्थन, बोले- हुड्डा की बात से 100 प्रतिशत सहमत
रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 4 डिप्टी सीएम बनाने के बयान का युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हमारे नेता हैं, अगर उन्होंने कोई बात कही है तो मैं उससे 100 प्रतिशत सहमत हूं. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हुड्डा का 10 साल प्रदेश चलाने का अनुभव रहा है. वह जात-पात की राजनीति नहीं करते, अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो युवा कांग्रेस में विभिन्न जातियों के लोगों को पद नहीं मिलते.
बुद्धिराजा ने कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर कहा कि यह गुटबाजी नहीं है. राजनीति में हर कोई अपनी इच्छा रखता है और राजनीतिक इच्छाएं रखना गलत नहीं है. जो लोग मेहनत करते हैं, वो इच्छाएं भी रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2024 का चुनाव पूरे संगठन के साथ लड़ेगी. आने वाले चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है, साथ ही उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में युवा जोड़ो, हरियाणा जोड़ो अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत 7 मुद्दों को चिह्नित किया है. जिसमें सरकारी भर्ती, बेरोजगारी, अग्निवीर भर्ती योजना, नशा, विदेश पलायन, शिक्षा व खेल को शामिल किया गया है. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि प्रदेश में नशा इतना बढ़ गया कि पहले पंजाब को उड़ता पंजाब कहा गया था. अब उड़ता हरियाणा कहा जाने लगा है.
सरकार बड़े-बड़े वादे करती है और साइकिल चलाकर नशा खत्म करने की बात कह रही है. लेकिन साइकिल से नशा खत्म होने वाला नहीं है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल को नसीहत देते हुए कहा कि आज जरूरत है कि पुलिस के जरिए नशा तस्करों पर डंडा चलाएं, न कि साइकिल. स्थिति यह है कि नशे के कारण लोग विदेश पलायन कर रहे हैं.