20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
हरियाणा विधानसभा का आगामी बजट सत्र 20 फरवरी, 2024 से शुरू होगा। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल ने हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दी।
उन्होंने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट बैठक से पहले भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए कंवर पाल ने बताया कि शहीदों के 18 आश्रितों को नौकरी देने की अनुमति दी गई है, जो किन्हीं कारणों से समय पर नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सके थे।
उन्होंने कहा कि इसी तरह किसान को अब अपने खेत से अपने उपयोग के लिए ली जाने वाली मिट्टी के लिए 200 रुपये की रॉयल्टी नहीं देनी होगी और न ही सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम को 1500 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है। निगम पर करीब 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो अब घटकर 4000 करोड़ रुपये रह गया है, जो निकट भविष्य में शून्य हो जायेगा।
इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मदीप सिंह बराड़ और मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।