फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम में तीसरी गिरफ्तारी, कंपनी की महिला डायरेक्टर कुल्लू से गिरफ्तार
मंडी: हिमाचल प्रदेश में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों के साथ ठगी कर रही क्यूएफएक्स कंपनी की महिला डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह महिला डायरेक्टर मंडी जिले की ही रहने वाली बताई जा रही है. फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम का मामला उजागर होने के बाद यह महिला अंडर ग्राउंड हो गई थी. फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम मामले में पुलिस की यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले पुलिस ने इसी कंपनी में वित्तीय व तकनीकी कामकाज को संभाल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले से जुड़े मुख्य आरोपी विदेश फरार हो गए हैं. इन आरोपियों को भारत वापस लाने की पुलिस की जद्दोजहद जारी है.
भुंतर से हुई गिरफ्तारी: मिली जानकारी के अनुसार इस महिला डायरेक्टर को मंडी पुलिस ने कल्लू के भुंतर से गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों से लगातार पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन इस महिला का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था. बीते रविवार को आखिरकार पुलिस ने इस महिला को कुल्लू जिले के भुंतर से दबोच लिया. मंडी लाने के बाद महिला डायरेक्टर से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले से जुड़े तथ्य जुटाने में लगी है.
4 राज्यों में ठगी का बिजनेस: बता दें कि फ्रॉड क्रिप्टो करेंसी के बाद पुलिस ने फ्रॉड फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम का भंडाफोड़ किया है. क्यूएफएक्स नाम की इस कंपनी का नेटवर्क हिमाचल सहित 4 और अन्यों राज्यों में फैला हुआ था. अभी तक इस कंपनी के तीन ऑफिस सील हो चुके हैं. यह कंपनी फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग अधिकृत नहीं थी. इसके लिए उनके पास जरूरी लाइसेंस नहीं थे. दो सालों में कंपनी में करीब 210 करोड़ रुपये पूंजी का निवेश हुआ था.
ट्रांजेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में करीब 70 करोड़ रुपये ठगी होने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. ट्रांजेक्शन को खंगाला जा रहा है. मामले से जुड़े आरोपी योजनाबद्ध तरीके से ठगी को अंजाम देने में लगे हुए थे और फॉरेक्स ट्रेडिंग के अलावा अन्य माध्यमों को अपनाकर भी निवेश करवाने की तैयारी में थे. इस मामले से जुड़े निवेशक खामोश बैठे हुए हैं और दस्तावेज होने का दावा कर रहे हैं. जबकि पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हो चुके हैं. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने महिला डायरेक्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है और सभी तथ्यों को बारीकी से खंगाला जा रहा है.