30 अक्टूबर तक हिमाचल में मौसम रहेगा साफ, केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे लुढ़का
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 को कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद अब फिलहाल मौसम कुछ दिनों के लिए साफ रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 25 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं, 30 अक्टूबर के बाद एक बार फिर से मौसम करवट लेगी.
बीते मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 25 से 30 अक्टूबर तक प्रदेश में वेदर साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश में बारिश नहीं होगी. धूप खिलने से शिमला सहित प्रदेष के अन्य हिस्सों में भी पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से राहत मिलेगी. तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
वहीं, बात अगर बीते मंगलवार की करे तो सबसे ज्यादा तापमान ऊना में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित अन्य हिस्सो में मौसम साफ रहा. धूप निकलने से राज्य के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. शिमला में अधिकतम 21.0 और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ऊना में अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम ऊना 11.2, केलांग में अधिकतम 13.0 और न्यूनतम 0.7 सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा इन जगहों पर अधिकतम तापमान सोलन 26.5, मनाली 20.3, कांगड़ा 29.1, मंडी 27.2, बिलासपुर 29.7, चंबा 27.9, डलहौजी 16.9, कुफरी 14.6, रिकांगपिओ 21.4, धौलाकुआं 29.6, बरठीं 29.2, जुब्बड़हट्टी 22.8, और मशोबरा में 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.