सीएम केजरीवाल और सीएम मान 17 दिसंबर को करेंगे फिरोजपुर का दौरा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 दिसंबर को फिरोजपुर में होने वाली जनसभा में हिस्सा लेंगे।
उपायुक्त राजेश धीमान ने उनके आगमन को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह जानकारी दी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी को संबंधित कार्यों जैसे साफ-सफाई, पार्किंग, बैरिकेडिंग, पेयजल, अस्थायी शौचालय, चिकित्सा सुविधा, जलपान, यातायात नियंत्रण एवं बिजली आपूर्ति आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस मौके पर एसएसपी दीपक हिलौरी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की।