सीएम मान ने विद्यार्थियों को दिया बड़ा तोहफा, संगरूर में 14 नए पुस्तकालयों का किया उद्घाटन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में 14 नए पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि भगवंत मान ने कहा कि इस लाइब्रेरी में हर तरह की किताबें हैं।
जिन्हें पढ़कर बच्चे जानेंगे कि बड़े अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर और आईएएस कैसे बनें। इसके साथ ही उन्होंने वॉर हीरोज स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ और वेट लिफ्टिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि जनता ने मुझे जितनी ताकत दी है, मैं उस ताकत का इस्तेमाल जनता के लिए ही कर रहा हूं, जनता के खिलाफ नहीं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का रक्षक भगवान है, हम उसकी बनाई हुई जनता हैं। मैं जिन गांवों में जाता हूं, विरोधियों ने कभी उन गांवों का नाम तक नहीं सुना।
मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र 26 जनवरी की पंजाब की झांकी दिखाने से इनकार करता है तो हम अभी ये झांकियां पंजाब में निकालेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का सम्मान किसी भी तरफ से कम नहीं होने देना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि धूरी के सभी गांवों के लिए 29 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह कभी भी पंजाबियों के नाम पर एक भी रुपया खाने नहीं देंगे और कभी हेराफेरी नहीं करेंगे। मैं समझता हूं कि जनता ने जो मुझे खजाने के रूप में दिया है, वह जनता का पैसा है।
उन्होंने कहा कि अकेले सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म सिलने से हर महिला को करीब डेढ़ लाख की कमाई होती है, इसलिए अब हमने प्राइवेट स्कूलों से भी यूनिफॉर्म सिलने में हमारी मदद करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सबका सूपड़ा साफ होगा। 25 निजी स्कूलों ने भी यूनिफॉर्म के लिए ऑर्डर दे दिए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह पंजाब पुलिस की वर्दी भी उन्हें सिलाई के लिए देंगे।
उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि जब पंजाब का कोई किसान या कोई सरकारी कर्मचारी शाम को घर आता है, तो घर पर बैठी महिला भी प्रतिदिन 1000 रुपये कमाएं। ये छोटी-छोटी योजनाएं पंजाब के विकास में बहुत बड़ा योगदान देंगी।