पंजाब
गुरदासपुर जेल में भीषण झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल, भारी पुलिस बल तैनात
गुरदासपुर के केंद्रीय जेल में भारी हंगामा हुआ है। साथ ही जेल प्रशासन में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद फायरिंग की आवाजें और सायरन बजने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई।
इसके बाद जानकारी के मुताबिक जब कैदियों को शांत करने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया, तो कैदियों ने उग्र होकर पुलिस पर ही हमला कर दिया।
हमले में पुलिस फोटोग्राफर जगदीप सिंह भी घायल हुए हैं व अन्य पुलिस कर्मियों की भी घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल और एसएसपी पठानकोट भी मौके पर पहुंचे हैं। इसके अलावा 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, दंगा कंट्रोल वाहन सहित बड़ी संख्या में जवानों को केंद्रीय जेल में भेजा गया।