पंजाब के आईएएस अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा के घर पर हुई फायरिंग
पंजाब कैडर के आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा के यहां सेक्टर 24 स्थित घर पर रविवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की, जब हर तरफ दिवाली का जश्न चल रहा था।
वरिंदर कुमार शर्मा वर्तमान में पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन में एमडी के पद पर तैनात हैं और उनके पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव और पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है।
उन्होंने खुद मीडिया को बताया कि घटना रात करीब 11.10 बजे की है और वह अपने शयनकक्ष में अकेले थे, तभी गोली लकड़ी की खिड़की के फ्रेम को भेदते हुए उनके कमरे में जा लगी।
उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और यह फायरिंग दिवाली के जश्न में की गई फायरिंग का नतीजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में सेक्टर 11 थाने में धारा 25,27,54,59 आर्म्स एक्ट और 336 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।