पंजाब में शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगें सरकारी स्कूलों के नाम
चंडीगढ़:
पंजाब के सरकारी स्कूलों के नाम शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के मान सरकार के फैसले का आम आदमी पार्टी(पंजाब) ने स्वागत किया है।
‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुध राम ने कहा कि मान सरकार अपनी एक-एक चुनावी गारंटी पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखने से लोग इन शख्सियतों से अवगत हो सकेंगे और देश व राज्य के लिए दिए गए इनके बलिदानों को लोग जान सकेंगे।
विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए बुध राम ने कहा कि दशकों से पंजाब में राज करती आई अकाली-भाजपा वह कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने कभी भी शहीद व शहीद के परिवारों पर ध्यान नहीं दिया।
वहीं भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार शहीदों के परिवार को हर संभव मदद दे रही है। मान सरकार शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दे रही है और अब शहीदों का सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार पंजाब के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने राज्य के 31 सरकारी स्कूलों के नाम बदले हैं और आगे और भी सरकारी स्कूलों के नाम बदले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पंजाब के कई ऐसे सरकारी स्कूलों के नाम भी बदले हैं जिनके नाम जाति आधारित थे।
प्रिंसिपल बुध राम ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वह अपने इलाके के स्कूल का नाम किसी नामी हस्ती के नाम पर रखवाना चाहते हैं तो पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग से संपर्क करें।