ईवी पॉलिसी पर भड़कीं सांसद किरण खेर, कहा- लोकतांत्रिक देश में लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते
चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर सांसद किरण खेर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सांसद खेर ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना सही है लेकिन इसके लिए गैर इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगाना गलत है। प्रशासन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
शहर के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को लेकर सेक्टर-19 स्थित पर्यावरण भवन में सांसद खेर की अध्यक्षता में एक अहम बैठक बुलाई गई। इसमें शहर के मेयर अनूप गुप्ता, सीसीएफ टीसी नौटियाल और ऑटोमाबाइल डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह बैठक प्रशासक के कार्यकारी सलाहकार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक से ठीक एक दिन पहले बुलाई गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित अन्य हितधारकों ने ईवी नीति के तहत गैर इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध के प्रावधान का विरोध किया।
खेर ने किया कड़ा विरोध
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को लेकर सोमवार को क्रेस्ट की ओर से बुलाई गई इस बैठक में सांसद किरण खेर ने तय संख्या के बाद गैर इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए किसी तरह का कोटा तय न किया जाए और रोक को पूरी तरह से हटा लिया जाए। गौर हो कि प्रशासन दो बार ईवी नीति में संशोधन कर चुका है।
मेयर अनूप गुप्ता के अलावा ऑटोमोबाइल डीलर्स की तरफ से भी बैठक में गैर ईवी वाहनों की कैपिंग का विरोध किया गया। खेर ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी कैपिंग नहीं है। ऐसे में चंडीगढ़ की ईवी पॉलिसी में लगाई गई कैपिंग को हटाया जाए। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में लोगों के साथ आप जबरदस्ती नहीं कर सकते कि वे इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदें।