पंजाब सरकार ने इन कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जारी किये नये आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक और गैर-शिक्षण अधिकारी और कर्मचारी अपनी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) हार्ड कॉपी के माध्यम से भरते हैं। इसके कारण ये रिपोर्टें आमतौर पर समय पर नहीं लिखी जातीं और इन रिपोर्टों के खो जाने की संभावना रहती है।
इसलिए, पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2023-24 और उसके बाद भरी जाने वाली सभी वार्षिक गोपनीय रिपोर्टें केवल जमा की जाएंगी। पोर्टल पर ही एच.आर.एम.एस. भरा जायेगा।
किसी भी शैक्षणिक एवं गैर-शिक्षण संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी की हार्ड कॉपी के माध्यम से प्रस्तुत की गई वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस मामले को समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए सरकार की ओर से एक विशेष समिति का गठन किया गया है।
इस समिति के समन्वय से अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा यह समिति नोडल अधिकारियों द्वारा गठित की जायेगी तथा ए.सी.आर. संरक्षक की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी करेगी।