संतोष सेवा कुंज स्थित प्रतिभा फ्री कटिंग एवं सिलाई स्कूल में 20 महिलाओं को कुशल प्रशिक्षण
संतोष सेवा कुंज में प्रतिभा निःशुल्क कटिंग एवं सिलाई स्कूल का प्रथम बैच सम्पन्न हुआ एवं 20 महिलाओं को हुनरमंद बनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
महिलाओं को हाथ का हुनर प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मयंक फाउंडेशन द्वारा मई में संतोष सेवा कुंज में प्रतिभा फ्री सिलाई स्कूल की स्थापना की गई।
इस प्रोजेक्ट में पहले बैच में 20 महिलाओं को सिलाई और कपड़ा कटिंग का मुफ्त प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया था।
मयंक फाउंडेशन के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है ताकि वे सिलाई सीख सकें और स्वरोजगार कर सकें।
महिलाओं के चयन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि संतोष सेवा कुंज की ओर से महिलाओं को मशीन से लेकर कपड़े व अन्य सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी।
प्रशिक्षण समापन पर सभी प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा सिलाई से बनाए गए कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि आने वाले समय में मातृशक्ति के कल्याण के लिए अन्य परियोजनाएं भी चलाई जाएंगी। महिलाओं को प्रशिक्षिका भारती वधावन द्वारा कटाई एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।
गौरतलब है कि मयंक फाउंडेशन ने संतोष सेवा कुंज में गरीब लड़कियों के लिए मुफ्त कक्षाओं की भी व्यवस्था की है, जिसमें पहले बैच में 30 मैट्रिक छात्राओं ने शिक्षा ली।